How To Enroll

How To Enroll

कोर्स एनरोल कैसे करें :

  1. कोर्स में दाखिल होने के लिये ऊपर दिये गए Main Menu ( मोबाइल में 3 आड़ी रेखाओं को दबाकर आने वाले Menu)  में से All Courses नाम वाले Menu पर जायें।
  2. इससे जो पेज खुलेगा वहां आप इस वेबसाइट पर मौजूद सभी कोर्स देख सकेंगे।
  3. इनमें से जिस कोर्स को आप करना चाहें उस कोर्स को Tap (click) करके खोल लें।
  4. कोर्स का पेज खोलने के बाद पेज पर नीचे START NOW बटन दिखाई देगा। उसे दबायें। (यदि START NOW बटन मौजूद नहीं हो तो इसका मतलब है कि उस कोर्स को करने के लिये पहले कुछ और कोर्स करना जरूरी हैं। इनको Pre requisite course कहते हैं। खोले गए कोर्स के Pre Requisite courses की लिस्ट इसी पेज पर खोले गए कोर्स के विवरण के नीचे दी गई होगी। उस लिस्ट में जो पहला कोर्स हो उस पर टैप या क्लिक करके उसे खोल लें। तब उस नये खोले गए कोर्स में START NOW बटन दिखाई देगा। उसे दबायें।)
  5. इससे जो पेज खुलेगा वहां Log in और Sign up दोनों सुविधायें मौजूद है। अगर आपने पहले Sign up नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले आपको Sign up वाली सभी details भरकर वेबसाइट पर Sign up करवा लेना है।
  6. एक बार Sign up करवाने के बाद पहले की तरह मनचाहे कोर्स को खोलकर START NOW बटन दबाने के बाद Log in Form में अपनी Sign up वाली जानकारी भरते हुए Place Order बटन पर क्लिक करके Log in कर लेना है। इससे वह कोर्स Enroll होकर Log in हो जायेगा।
  7. अब अपने इस Log in की मदद से आप इस वेबसाइट पर दिये गए सभी कोर्स कर सकते हैं।

आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी.

NOTE: हमारे ब्लॉग और नए कोर्स अपलोड होने की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे इसके लिए मोबाइल पर यहाँ नीचे दिए हुए “SUBSCRIBE TO BLOG VIA EMAIL” बॉक्स में अपना इमेल एड्रेस टाइप करके Subscribe बटन दबाएं। (कम्प्यूटर पर यह बॉक्स आपको दाहिनी ओर दिखाई देगा)