Welcome at Yogaprinciple.com for FREE Spiritual Courses
आध्यात्मिक पाठ्यक्रम (कोर्स) में प्रवेश के लिए आपका स्वागत है।
प्रिय भक्तजनों, आपके आध्यात्म के मार्ग में आने वाली रुकावटों को दूर करके प्रभु के चरणों में आपकी भक्ति अखंड दृढ करके आपकी आध्यात्मिक उन्नति को चरम पर पहुंचा देने वाले आध्यात्मिक पाठ्यक्रम (कोर्स) यहाँ उपलब्ध करवाये जा रहे.
ये सभी निशुल्क (FREE) कोर्स आप अपने समय और अपनी सामर्थ्य के अनुसार पूरे कर सकेंगे. आशा है प्रभु का यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा.
शुरुआत में भगवदगीता के अध्यायों पर आधारित हमारे द्वारा तैयार किये जा चुके बहुत सारे कोर्स में से 8 कोर्स अपलोड किये जा चुके हैं। इसके अलावा अध्यात्म रामायण, दुर्गा सप्तशती, शिव सूत्र, महारामायण, शिव पुराण, उपनिषदों आदि पर आधारित बहुत सारे कोर्स समय समय पर अपलोड किये जाते रहेंगे।
कोर्स में दाखिल होने के लिये ऊपर दिये गए Main Menu में से How To Enroll नाम वाले Menu पर जायें। इससे जो पेज खुलेगा वहां आपको कोर्स में दाखिल होने (एनरोल होने) की सभी स्टेप्स समझाई गई हैं.
आप नीचे क्लिक करके भी इस पेज पर जा सकते हैं:
Dear Spiritual Seeker. Free Online Spritiual Courses in Hindi are available here. Enroll them and learn by clicking above link.
Keep visiting for more courses time to time.